पाकिस्तान की सड़कों पर इंडियन क्रिकेट की टीशर्ट पहन निकला शख्स! लोगों के रिएक्शन देख रह जाएंगे हैरान- वीडियो वायरल


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ सुकून भी महसूस कर रहे हैं. वीडियो पाकिस्तान के लाहौर शहर का बताया जा रहा है जहां एक विदेशी शख्स भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहनकर गलियों में घूमने निकलता है. उसका मकसद साफ था कि देखे लोग कैसी प्रतिक्रिया देंगे. क्या उसे विरोध का सामना करना पड़ेगा या फिर लोग उसे अपनाएंगे. लेकिन नतीजा उसके अंदाजे से बिलकुल अलग निकलता है.

पाकिस्तान की गलियों में भारतीय जर्सी पहनकर निकला शख्स

वीडियो की शुरुआत में वह विदेशी युवक खुद कैमरे पर बताता है कि वह जानबूझकर भारतीय क्रिकेट जर्सी पहनकर बाहर निकला है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में अक्सर तनाव की खबरें सुर्खियां बनती हैं. ऐसे माहौल में कोई भी भारतीय प्रतीक लेकर पाकिस्तान की गलियों में घूमना जोखिम भरा माना जाता है. यही वजह थी कि इस विदेशी शख्स का प्रयोग लोगों का ध्यान खींच रहा है.


अंदाज से उलट रहा परिणाम, लोगों ने ऑफर कर दिया चाय नाश्ता

जैसे ही वह लाहौर की व्यस्त गलियों और बाजारों में निकलता है, कैमरा हर प्रतिक्रिया कैद करता है. पहले तो लोगों की नजर उस पर पड़ती है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कोई भी आक्रामक रुख नहीं दिखाता. उल्टा कुछ दुकानदार उसे मुस्कुराकर देखते हैं और उसकी ओर बढ़ते हैं. कई लोग उसे बैठने का न्यौता देते हैं. एक दुकान वाला तो उसे चाय और नाश्ता तक ऑफर करता नजर आता है. इसके बाद विदेशी शख्स कहता है कि अगर आप चाहते हैं कि मैं भारत में पाकिस्तानी जर्सी पहनकर वीडियो बनाऊं तो मुझे कमेंट कीजिए.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं, बोले भारत में मत करना

वीडियो को alexwandersyt नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..भाई टीशर्ट पर इंडिया इंग्लिश में लिखा है वो पढ़ ही नहीं पाएंगे तो कहां से रिएक्ट करेंगे. एक और यूजर ने लिखा…भाई भारत में ये गलती मत करना. एक और यूजर ने लिखा…भारत में करके दिखाओ तब तुम्हें पता लगेगा कि क्या होता है.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल





Source link


Discover more from News Link360

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from News Link360

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading